मुंबई के परेल इलाके में २२ अगस्त गुरुवार रात एक फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक बेरहमी से बलात्कार किया गया ,इस मामले में पुलिस ने पांचों बलात्कारियों को गिरफ़्तार भी कर लिया है और वह पाचवा बलात्कारी बांग्लादेश भाग ने की फिराक मैं था ,फिर भी वह महिला पत्रकार हिम्मत न हारते हुवे काम पर भी जल्द से जल्द लौटने को तैयार है उसके यही जज्बे को सलाम ..हमे महिलाओं के संदर्भ में सोच बदलना बहुत ज़रूरी है,हम क्यों अपने माता बहनों को भूल जाते है और इंसान हिवन बन जाता है । समाज जिस तरह हिंसक बन रहा है
उसकी इस प्रवृत्ति का इसी का सामना इस जज़्बे के साथ करना होगा।उसके लिए अगर गहन अध्ययन या भीतर से सोचे तो यही लग रहा है की कही न कही हमारे बच्चो को दिए जाने वाले संस्कारो मैं कमी है ..हम उन्हें वो फ़र्ज़ ,मेनर, सेन्स नहीं दे पा रहे है जो एक सचे और अच्छे इन्सान की पहचान बन पाए..हम देखते आये है की महिलाओ की सुरक्षा है ही नहीं वो हर वक़्त घर ,ऑफिस या कही न कही अमानवीयता के व्यहवार का सामना करती रहती है ..पेरेंट्स अपनी बच्चियों को अच्छी सिक्षा तो देना चाहते है पर उनको कही बहार पढने क लिए भेजना नहीं चाहते उसका मात्र एक ही कारन है उनकी सुरक्षा का प्रश्न ?
नीतू चन्द्रा (बॉलीवुड ) ने ऑनलाइन पिटीशन दाखिल की है की ४ से लेकर १२ तक की कक्षा की लडकियों के लिए मार्शल आर्ट की तालीम फरजियात कर देनी चाहिए ..यह बहुत ही अच्छा कदम होगा ताकि लडकिया अपना सेल्फ डिफेन्स कर सके और यह सब चीजों से सब से बड़ी बात उनका जज्बा और सामना करने की हिम्मत बढ़ेगी,सशक्त बनेगी..
हमारे नेता कुछ ठोस कदम उठाने के बजाय ,बयानबाजी और राय देने मैं लग जाते है कुछ नेता तो बड़े ही हास्यास्पद बयां दे देते है ..वो अपने गिरोह मैं जाक के नहीं देखते फिर अपने आप को ही शर्मशार करते रहते है उसके लिए भी हम ही जिम्मेदार है जो उनको चुनते है मसीहा बनाते है ..शर्म की बात है ..
हमारे देश मैं न जाने कितने एसे गुनाह हर दिन होते रहते है हर दिन, दिल्ली में छात्रा से गेंग रेप की घटना के बाद जोर शोर से बहुत स्तरों पर बहस चली ।जहा देखो न्यूज़ चैनल मिडिया पर तबसे लेकर आज तक हुवा क्या अपराधी पकडे गए उनको सजा दिलवाई बात ख़तम ..कुछ ठोश एसे कदम या कायदे कानून की जरुरत और सिस्टम मैं बदलाव की जरुरत है ताकि गेंगरेप जेसे गिनोने अपराध न हो और कुछ करने या सोचने से पहले वो हजार बार सोचे एसे मिसाल की जरुरत है ताकि हमारी माँ बहेने अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके ..
जय हिन्द ...
Comments
Post a Comment